कॉमरेड नेहा वोरा बनी AISA की राष्ट्रीय अध्यक्ष,पटना में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद बैठक में लिया गया फ़ैसला

Spread the love

पेपर लीक,फीस वृद्धि ,FYUP शिक्षा का भगवाकरन कर मोदी सरकार द्वारा शिक्षा-रोजगार पर जारी हमलों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की वस्तृत योजना बनाई जाएंगी: प्रसेनजीत राष्ट्रीय महासचिव आइसा

दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) आइसा राष्ट्रीय परिषद् की दो दिवसीय बैठक पटना के हड़ताली मोड़ में चल रही है

राष्ट्रीय परिषद ने आइसा दिल्ली की राज्य सचिव तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड नेहा वोरा को आइसा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना,नेहा लंबे समय से आइसा से जुड़ी रही हैं और वर्तमान में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में पीचडी की छात्रा है

बैठक को सम्बोधित करते हुए आइसा राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड प्रसेनजीत ने कहा कि इस मीटिंग से देश भर में लगातार हो रहे पेपर लीक, फीस वृद्धि , FYUP थोप कर तथा शिक्षा का भगवाकरन कर मोदी सरकार द्वारा शिक्षा – रोजगार पर जारी हमलों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की वस्तृत योजना बनाई जाएंगी

बैठक में पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा और आगे की कार्योजना पर विस्तृत चर्चा जारी है

नई शिक्षा नीति ने कैंपसों से बड़े पैमाने पर गरीब वंचित तबकों को बाहर कर दिया है,छात्र आंदोलनों को सरकार लगातार कुचलने का प्रयास कर रही है,छात्र–नौजवानों को शिक्षा रोजगार के बजाए लाठियां मिल रही हैं,इसके खिलाफ छात्रा आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया गया

बैठक में आइसा के राष्ट्रीय प्रभारी कॉमरेड रवि राय,आइसा राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजीत कुमार, उपाध्यक्ष चंदा यादव, लेखा अदावी, जेएनयूएसयू के अध्यक्ष धनंजय, सहित देश भर के विश्वविद्यालयों से छात्र प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं

Leave a Comment