दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहब अंबेडकर के अपमान के खिलाफ़ बहुजन समाज पार्टी ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है,बसपा द्वारा देश भर के ज़िला मुख्यालयों पर 24 दिसंबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा
बहुजन समाज पार्टी की चीफ़ सह उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि “देश के दलित,वंचित व अन्य उपेक्षितों के आत्म-सम्मान व मानवीय हकूक के लिए मानवतावादी व कल्याणकारी संविधान के रचयिता डॉ. भीमराव आंबेडकर भगवान की तरह पूजनीय हैं, उनका अमित शाह द्वारा किया गया अनादर लोगों के दिलों को आहत कर रहा है,बाबा साहेब के कारण एससी,एसटी एवं ओबीसी वर्गों को जिस दिन संविधान में कानूनी अधिकार मिले,उसी दिन उन्हें सात जन्मों का स्वर्ग भी मिल गया था”
मायावती ने आगे कहा कि “दलित एवं बहुजनों को अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मसम्मान के साथ जीने के लिए आजीवन कड़ा संघर्ष व आरक्षण सहित उनको अनेकों कानूनी हक दिलाने वाले उनके सच्चे मसीहा बाबा साहब के नहीं रहने पर उनके अनुयाइयों का हित व कल्याण ही उनका सबसे बड़ा सम्मान है, जिसके लिए बसपा समर्पित है”
उन्होंने कहा कि “अगर अमित शाह 24 दिसंबर तक माफी नहीं मांगते और अपने बयान को वापस नहीं लेते, तो बसपा 24 दिसंबर को पूरे देश में प्रदर्शन करेगी,आंदोलन पूरी तरह से शांति और अहिंसा के रास्ते पर होगा, लेकिन इस मुद्दे पर पार्टी पीछे नहीं हटेगी”
बसपा ने गृहमंत्री से मांग किया कि “वे न केवल माफी मांगें,बल्कि अपने बयान को सार्वजनिक रूप से वापस लें और भविष्य में इस तरह के भड़काऊ बयानों से बचें”
पार्टी ने ये भी चेताया कि “हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि एक नेता के बयान से देश में अव्यवस्था और असहमति फैल सकती है, और यह देश की एकता और अखंडता के लिए खतरे की घंटी हो सकता है”