मुंबई:गेट वे आफ़ इंडिया के पास नांव हादसे में 30 मिनट में 30 लोगों की बचाई जान,मसीहा बने आरिफ भाई बामने को उद्धव ठाकरे ने किया सम्मानित

Spread the love

दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया के पास नांव हादसे में 30 लोगों की जान बचने वाले आरिफ भाई बामने को शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सम्मानित किया है

गेट वे ऑफ इंडिया के पास हुए नांव दुर्घटना में 15 लोगों की जान चली गई थी,जबकि मुंबई पोर्ट ट्रेट पर काम कर रहे आरिफ़ ने सूचना मिलते ही पहुंच कर 30 मिनट में 30 लोगों को बचा कर सही सलामत बाहर लाया था

आरिफ की इस बहादुरी का चर्चा हर तरफ हो रहा है,इसी बीच शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आरिफ़ को बुलाकर सम्मानित किया और उनकी प्रशंसा की

Leave a Comment