दिल्ली:विश्व हिंदू परिषद ने शुरू किया त्रिशूल बांटने का अभियान,प्रदेश भर में बांटे जाएंगे 50,000 से ज़्यादा त्रिशूल

Spread the love

दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली में त्रिशूल बांटने का अभियान शुरू किया है,15 दिसंबर को पहाड़गंज से शुरू हुई अभियान के अब तक सात से आठ हज़ार त्रिशुल बांटे जा चुके हैं

त्रिशूल बांटने के इस अभियान में 200 से अधिक सभा आयोजित किए जाएंगे और 50,000 से ज़्यादा त्रिशूल बांटे जाएंगे

द वायर ने इस बारे में प्रकाशित किए स्टोरी में बताया कि “त्रिशूल दीक्षा सामारोह का आमंत्रण व्हाट्सएप के ज़रिए दिया जाता है”

इस बारे में सुरेन्द्र गुप्ता ने द वायर से बात करते हुए कहा कि “त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम बजरंग दल की स्थापना के समय से हो रहा है, दिल्ली में भी समय-समय पर हुआ है,यह कार्यक्रम ऐसा ही होता है पांच-दस साल में एक बार क्योंकि जिस जेनरेशन को हमने पहले (त्रिशूल) दे दिया है, उसके पास तो रहता ही है”

Leave a Comment