पटना (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) बिहार में राजनीतिक खेला होने की आशंकाओं के बीच एनडीए गठबंधन के सभी दलों के प्रवक्ताओं ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन के मज़बूत होने का संदेश दिया है
एनडीए गठबंधन के प्रवक्ताओं ने मिल कर मीडिया के सामने कहा कि “2025 में 225 सीट पार जीतकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर सरकार बनायेंगें”
बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि “2025 में पूर्ण बहुमत की सरकार बिहार में बनने जा रही है,तेजस्वी की यात्रा का बिहार में कोई औचित्य नहीं है”
जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने कहा कि “आरजेडी के राजकुमार आजकल बिहार में उम्मीदवार खोजो यात्रा पर निकले हैं, बिहार में अब खेला नहीं होगा, चंपारण के इस इलाके में कभी दिनदहाड़े अपहरण उद्योग चल रहा था वहां आज अमन चैन का राज्य है”
लोजपा-आर के प्रवक्ता राजेश सिंह,राष्ट्रीय लोक मोर्चा से राम पुकार सिंह और हम के प्रवक्ता श्याम सुंदर ने भी एक स्वर में कहा कि “बिहार में खेला नहीं एनडीए का मेला होगा,2025 में 225 से अधिक सीट जीतकर नीतीश के नेतृत्व में फिर सरकार बनाएगी”