भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरेगा बेदारी कारवां*

Spread the love

*किसानों की मांगो पर अविलंब वार्ता करे सरकार: नजरे आलम*

दरभंगा- 7 दिसंबर 2020अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के आवाहन पर किसान विरोधी तीन काले कानून के खिलाफ आयोजित भारत बंद को ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां सक्रिय समर्थन देते हुए कल अपने कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतरने की घोषणा की है।उक्त बातें एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के अध्यक्ष नजरे आलम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आज किसान इतने ठंड में दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार चैन की नींद सोई हुई है। कई किसान की मौत भी हो गई है। किसान आंदोलन के समर्थन में आज पूरे देश में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है और कल किसान नेताओं ने कहा कि कल पूरा भारत बंद किया जायेगा। जिसके समर्थन में ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां अपने कार्यकर्ताओं के साथ कल सड़क पर उतरेगा और केंद्र सरकार से किसान विरोधी तीनों काले कानून को वापस लेने की मांग करेगा।

Leave a Comment