प्रेस रिलीज़
08 दिसंबर 2020
कांशी राम जी ने कहा था कि रोड सुनसान हो जाता है तो संसद आवारा हो जाता है और आज चूंकि संसद पूरा आवारा हो गया है जो एक लोकतंत्र देश को आवामी देश को पूरी तौर पर निजीकरण कर कॉरपोरेट के हाथों बेचने में लगे हैं इन बातों का इजहार सोशल डेमक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के बिहार राज्य कमिटी मेम्बर सैफ़ुर रहमान ने पक्की सराय में चक्का जाम से संबोधित करते हुए कहा पता हो के आज पूरे किसान संगठनों की तरफ से भारत बन्द का एलान था जिस की तहत पक्की सराय और मारिपुर में अस.डी.पी.आई के कार्यकर्ता शाहीन बाग़ कमिटी और नौजवानों ने मिल कर सुबह से शाम तक पूरा चक्का जाम किया.
इस मौके पर माड़ीपुर में शाहीन बाग़ कमिटी के ज़िम्मेदार मोहम्मद सरफराज़ ने मांग किया के किसानों के मांग को फौरन पूरा किया जाए नहीं तो शाहीन बाग़ की तरह आंदोलन देश के कोने कोने में शुरू हो जाएगा इन के अलावा भीम आर्मी बिहार के अध्यक्ष चंदन पासवान , भीम आर्मी बिहार के सचिव शरीफुद्दीन क़ासमी , कैंपस फ्रंट के इफ्तेखार आलम , पॉपुलर फ्रंट के मोहम्मद सरफराज , अली हसन , अस.डी.पी.आई जिला महासचिव अफज़ल खान और शाहीन बाग़ कमिटी के सोहैब अख्तर वगैरह ने संबोधित किया उन के अलावा अब्दुर रहमान , सनाउल्लाह , फैजुल्ला, मोहम्मद हामिद , दिलकश रज़ा , अब्दुल मुजीब , नेसार अहमद अंसारी , समेत सैकड़ों नौजवान मोजूद थे.