राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एनसीएचआरओ ने 4 अप्रैल, 2021 को दिल्ली में मानव अधिकारों पर एक कार्यशाला का आयोजन किया।कार्यशाला की शुरुआत दिल्ली प्रदेश सचिव खालिद सैफुल्लाह द्वारा की गई, जिसके बाद उपस्थित सभी प्रतिभागियों द्वारा अपना अपना परिचय दिया गया।मानवाधिकार विशेषज्ञ अनिल पराशर ने मानवाधिकारों के महत्व और उनकी शुरुआत पर कार्यशाला का पहला सत्र शुरू किया। उन्होंने उन सभी अधिकारों के बारे में बात की, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकारों के रूप में मान्यता प्राप्त है, और भारत से उनके संबंध बताए हैं।इसके बाद, संगठन की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य एडवोकेट अन्सार इंदौरी ने तथ्य खोज और इसकी प्रक्रिया के विषय पर ट्रेनिंग दी। इसके बाद एक समूह चर्चा प्रतिभागियों के साथ अपने स्वयं के तथ्य खोज रिपोर्ट प्रस्तुत करने के ऊपर हुई।कार्यशाला मे, ईशु जायसवाल ने राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में शिकायतें दर्ज करने की प्रक्रिया पर रोशनी डाली । अंतिम सत्र में अनिल पराशर ने एनएचआरसी के बारे में और उसकी शक्तियों के बारे में बात की। आखिर में नदीम खान (UAH), कवलप्रीत कौर (एक्टिविस्ट) एडवोकेट अन्सार इन्दौरी, रीता भुइयार (अध्यक्ष, यूपी चैप्टर), और एडवोकेट अमित श्रीवास्तव (दिल्ली अध्यक्ष, एनसीएचआरओ) ने मानवाधिकारों पर संक्षेप में अपनी बात रखी। कार्यशाला में दिल्ली और यूपी के 30 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। संगठन ने कार्यशाला के अंत में प्रमाण पत्र भी दिया।