बीपीएससी पी.टी परीक्षा रद्द, साइबर सेल से जांच के लिए डीजीपी बिहार से अनुरोध May 8, 2022 by Insaaf Times Spread the love पटना (सैफूर रहमान/इंसाफ़ टाइम्स) बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष आर के महाजन ने ऐलान किया है कि आज हुए बीपीएससी के 67 वें पी टी परीक्षा को रद कर के पेपर लीक मामले कि जांच साइबर सेल से कराने के लिए डीजीपी बिहार को अनुरोध कर दिया गया हैमालूम हो कि आज बीपीएससी के एग्जाम से कई घंटे पहले सोशल मीडिया पर पेपर सेट वायरल होगया था जिसके जांच के लिए आयोग ने अपने उच्च स्तरीय अधिकारियों की टीम बना कर 24 घंटे में रिपोर्ट मंगा था लेकिन खबर है कि कमिटी ने 03 घंटों में हो रिपोर्ट दे दिया जिस के बाद आयोग ने एग्जाम को रद करने का फ़ैसला लिया है और डीजीपी से साइबर सेल से जांच कराने के लिए अनुरोध कर दिया हैइस मामले को लेकर राजनीतिक पार्टियां भी सरकार पर आरोपों कि बूछार शुरू कर चुकी है