लापरवाह और अक्षम स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करता हैं : एस आई ओ बिहार
पटना (प्रेस रिलीज़/इंसाफ़ टाइम्स)एस आई ओ बिहार प्रदेश अध्यक्ष ब्रदर शादमान नोमानी ने बिहार शरीफ हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने कहा की बिहारशरीफ में रामनवमी के अवसर पर हुई हिंसा और नुकसान के पैटर्न को देखने से प्रथम दृष्टया ही समझ आ जाता है कि ये पूर्व नियोजित था। मस्जिद, मदरसा, मुस्लिम संस्थानों और प्रतिष्ठानों को जिस तरह चुन चुन कर आग के हवाले किया गया उससे ये भी साफ है की इसके पीछे एक पूरा गिरोह है और हिंसा कैसे और कहां करनी इसको लेकर पूरी माइक्रो प्लानिंग कि गई थी, जिसे पकड़ पाने में सरकार और लोकल इंटेलिजेंस पूरी तरह नाकाम रही है।
हम सरकार से लापरवाह और अक्षम स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते तत्काल बर्खास्त किया जाए।
साथ ही दोषियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाय।
हम विशेष रूप से मुख्यमंत्री से मांग करते हैं की वो घटना स्थल का दौरा करें और पीड़ितों को जल्द इंसाफ़ दिलाएं। साथ ही जिन लोगों का आर्थिक नुकसान हुआ है उसे आर्थिक मदद की घोषणा करें।
उन्होंने आगे कहा की बिहार में जिस प्रकार साम्प्रदायिक ताकतों को बल मिलता जा रहा है जो आने वाले दिनों मे बिहार की तरक्की और शांति में सबसे बड़ी रुकावट बन सकता है। समाज के हर वर्ग को इस पर गंभीरता से विचार करना ही चाहिए अन्यथा पिछड़ा बिहार और पिछड़ता चला जाएगा।