पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती ने पति व ससुराल पक्ष पर दर्ज कराई FIR, ओडिशा के राजपरिवार में 2017 में हुई थी शादी

Spread the love

पटना (महताब आलम/इंसाफ टाइम्स)

पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह (वी.पी सिंह) की पोती अंद्रीजा मंजरी ने रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की.
देहरादून में ओडिशा के राजपरिवार का हाई प्रोफाइल मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती अंद्रीजा मंजरी सिंह ने अपने ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार से भी शिकायत की थी. अब उन्होंने अपने पति अर्केश सिंह और अपने ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. राजपुर थाने में उनके खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. महिला ने पति और ससुराल वालों पर दहेज मांगने का भी आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस ने अभी इसे जांच में रखा है. इधर, इस मामले में महिला ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आरोप भी पुलिस पर लगाया है.

दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री की पोती अंद्रीजा मंजरी सिंह की शादी 2017 में ओडिशा के राजपरिवार में जन्मे अर्केश सिंह से हुई थी. ओडिशा विधानसभा चुनाव के बाद अंद्रीजा और उनके पति देहरादून में रहे थे. अंद्रीजा का आरोप है कि गत 13 मई को वह किसी काम से घर के बाहर गई थीं. जब वापस लौटीं तो देखा कि वहां पर उनका पति अर्केश सिंह और मैनेजर हरि सिंह पहले से ही खड़े थे. इस दौरान जब वह घर में घुसने का प्रयास करने लगीं तो दोनों ने ताला लगा दिया. उन्होंने इसका कारण पूछा तो दोनों मारपीट करने लगे. गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी.

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह (वी.पी सिंह) की पोती अंद्रीजा मंजरी ने रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. अंद्रीजा मंजरी ने ससुराल वालों पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर ही उन्होंने सीएम धामी से मिलीं. सीएम ने मामले को लेकर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.उन्होंने एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि, दोषी बख्शे नहीं जाने चाहिए. सीएम धामी ने कहा कि, प्रभावशाली जांच को प्रभावित नहीं कर पाएंगे. साथ ही अंद्रीजा मंजरी की सुरक्षा का भी ख्याल रखने को कहा है.

Leave a Comment