दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) बिहार में अब बगैर हेलमेट पहने चौराहा क्रॉस करने पर 1000 से लेकर 5000 तक ऑनलाइन जुर्माना का चालान कट जायेगा, इसके साथ ही सुबह 9 से शाम पांच बजे तक ट्रैफिक पुलिस द्वारा निगरानी रखी जाएगी,बगैर हेलमेट पहने बाइक चालकों को ऑनलाइन जुर्माना के साथ मैनुअल रूप से भी जुर्माना लगाया जाएगा
यदि आप कभी भी सड़क पर बिना हेलमेट पहने वाहन चलाते देखे जाते हैं, तो कहीं भी ट्रैफिक पुलिस आपको रोककर बाइक सड़क से किनारे लगाने को कह सकती है,ऐसे में अगर आप भागने की कोशिश करते हैं तो यह आपके लिए और भी ज्यादा हानिकारक हो सकता है, साथ ही आपको अधिक दंड भुगतना पड़ सकता है, इसके बाद आपको पुलिस द्वारा मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को दिखाना होगा, इसके बाद ट्रैफिक पुलिस अधिकारी यह तय करेगा कि आपका कितना तक चालान काटना है, इसके बाद आपके नाम पर एक चालान तैयार किया जायेगा, जिसे आप ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं