राजस्थान:पीटीआई के दो पत्रकारों को चुनावी सभा के बीच हमला कर भीड़ ने किया ज़ख्मी,जला दिया कैमरा

Spread the love

दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) राजस्थान के टोंक में दो पत्रकारों पर हमला का मामला सामने आया है,प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (पीटीआई) के दो पत्रकार पर हमला कर के भीड़ ने उनकी पिटाई कर दी,जिसके बाद दोनों पत्रकारों को हस्पताल में भर्ती कराया गया

पीटीआई के दोनों पत्रकारों पर भीड़ में से सैंकड़ों लोगों ने यह हमला उस समय किया जब वह किरोड़ी लाल मीणा की सभा को कवर करने गए थे

भीड़ ने पत्रकारों के माइक भी तोड़ दिए और उन का कैमरा छीन कर आग के हवाले कर दिया

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “टोंक जिले में पीटीआई न्यूज के पत्रकार और कैमरामैन के साथ हुई मारपीट बेहद निंदनीय है,मैंने अजीत और धर्मेंद्र से फोन पर कुशलक्षेम जानी है,साथ ही अधिकारियों से घटना को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई की मांग की है”

एनडीटीवी राजस्थान की वेबसाइट में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार थप्पडकांड को अंजाम देने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा गिरफ्त में हैं. एसडीएम अमित चौधरी ने उनपर 10 धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. मीणा पर 23 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं. अब यह 24वां मुकदमा दर्ज हुआ है.

Leave a Comment