दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) आगरा,उत्तरप्रदेश के पिनाहट थाना क्षेत्र के जनवेद गांव में सुमित नामी दलित लड़के को बंधक बना लिया गया और उस से जबरदस्ती मजदूरी कराई गई,जब उसके घर वालों ने विरोध किया तो घर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया,घर के कई लोगों को पीटा गया जिसमें उसकी मां बुरी तरह ज़ख्मी हो गई
गांव जनवेद निवासी रीना देवी और उसके पति दलवीर सिंह ने बताया कि “शनिवार को गांव के ही दबंग उसके पुत्र सुमित को खेतो में आलू का काम कराने के लिए ले गए थे, उसी दौरान सुमित का हाथ कट गया,उसके हाथ में गंभीर चोट लग गई, सुमित मजदूरी करने में असमर्थ था,रीना देवी का आरोप है कि इसके बावजूद दबंग उसके बेटे से जबरन खेत में काम कराते रहे,उसके हाथ से खून बहता रहा,विरोध करने पर सुमित के साथ मारपीट कर दी, रात को सुमित रोता हुआ घर पर पहुंचा, परिजनों को पूरी घटना से अवगत कराया,आरोप है कि शिकायत करने पर दबंगों ने रीना देवी पर भी लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला बोल दिया,चीख सुनकर बेटी सुनैना मौके पर पहुंची,उसके साथ भी मारपीट कर दी गयी,जाति सूचक शब्द बोलते हुए गालियां दी”
मामले में पुलिस ने एफ आईआर किया है,दूसरी तरफ़ पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं किया है