आंध्रप्रदेश:महिला कांस्टेबल की भाई ने ही की हत्या,अंतर्जातीय विवाह बना हत्या का कारण

Spread the love

दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) आंध्रप्रदेश में एक महिला पुलिस कांस्टेबल की उसके भाई द्वारा हत्या का मामला सामने आया है,हत्या का कारण कांस्टेबल का अंतरजातीय विवाह करना बताया गया है

इब्राहिमपटनम में 29 वर्षीय महिला कांस्टेबल अपनी सास से मिल कर स्कूटी से ड्यूटी जा रही थी कि रास्ते में उस पर हमला हुआ और हत्या कर दी गई,महिला के पति ने कहा कि “उसने सोमवार सुबह काम पर जाने के बाद अपनी पत्नी को फोन किया तो कॉल के दौरान उसने उसे कहा, ‘मेरा भाई मुझे मारने आया है और फोन कट गया”

पुलिस ने कहा कि “आरोपी कथित तौर पर एक हफ्ते से अपनी बहन की हत्या करने की साजिश रच रहा था क्योंकि उसे दंपति का अंतरजातीय विवाह पसंद नहीं था”

भाई ने बहन पर नज़र रखने के लिए एक व्यक्ति को भी नियुक्त किया था,उस व्यक्ति ने ही लड़की के स्कूटी को अपनी कार से टक्कर मारा और बाहर निकल कर चाकू से उसकी गर्दन पर वार किया,पुलिस ने उस सहयोगी आरोपी को पकड़ लिया है जबकि उसके भाई की तलाश जारी है

पुलिस ने बताया कि विवाह से पहले जोड़े के परिवार की काउंसलिंग भी किया था

Leave a Comment