दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) भारत के 12 जहाज चालकों को पाकिस्तान की मदद से बचाया गया है,भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने गुजरात के पोरबंदर से ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह जाने के दौरान उत्तरी अरब सागर में डूबने वाले एक व्यापारिक जहाज के चालक दल के 12 सदस्यों को बचाया है
आईसीजी के इस बचाव अभियान में पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) का सहयोग शामिल रहा!व्यापारिक जहाज दो दिसंबर को माल लेकर पोरबंदर से ईरानी बंदरगाह के लिए रवाना हुआ था,बुधवार की सुबह समुद्र की लहरों और बाढ़ के कारण यह डूब गया
बचाए गए चालक दल के सदस्यों की जहाज सार्थक पर मेडिकल जांच की गई, मेडिकल टीम ने बताया कि सभी सदस्य स्वास्थ्य हैं और उन्हें वापस पोरबंदर बंदरगाह ले जाया जा रहा है।