दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) कुरआन के अपमान मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को न्यायालय से सज़ा सुनाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नरेश यादव के खिलाफ़ सड़क पर आ गए
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा,बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी चीफ़ सह पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया
भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि “केजरीवाल आप विधायक नरेश यादव को पार्टी से निष्कासित करें”
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को 2016 के कुरान बेअदबी मामले में दो साल की सजा हुई है,यह मामला पंजाब के मालेरकोटला का है,मालेर-कोटला की एक अदालत ने उन्हें ये दो साल कैद की सजा सुनाई है
बीजेपी ने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के साथ-साथ विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर भी निशाना साधा है,और इंडिया गठबंधन की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है
दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने पूरे मामले पर कहा कि “जब पवित्र कुरान की बेअदबी के मामले में नरेश यादव को कोर्ट ने दो साल की सजा सुना दी है, तो केजरीवाल उनको बर्खास्त क्यों नहीं करते?,वह सिर्फ मुसलमानों का वोट लेने के लिए दिखावा करते हैं,आज पूरा का पूरा इंडी गठबंधन चुप बैठा है! राहुल गांधी,शरद पवार,उद्धव ठाकरे,अखिलेश यादव और ओवैसी कुछ नहीं बोलते, किसी की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं हो रही है”
भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन में खूब अल्लाहु-अकबर के नारे लगे,और पवित्र कुरआन के अपमान के खिलाफ़ प्लेकार्ड दिखाए गए