दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) उत्तरप्रदेश के मेरठ में मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के कारण कथित तौर पर एक दलित युवक के चेहरे पर पेशाब करने और पीट-पीट कर उसके हाथ तोड़ दिए जाने का मामला सामने आए है
मेरठ के जानी थाना का एक दलित व्यक्ति गढ़मुक्तेश्वर स्नान स्नान करने गया तो वहां से गंगा जल लाया और कुराली गांव के शिव मंदिर में चढ़ाने ले गया,तभी रास्ते में ठाकुर समाज के कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और उसे जातिसूचक गालियां देते हुए पीटने लगा जिसमें उसके हाथ भी टूट गए,आरोपियों ने उसके ऊपर पेशाब किया और नाली में धकेल दिया,आरोपियों ने उसके मोबाइल और रूपये भी लूट लिए
आरोपियों में दीपू उर्फ शिवा, निशांत,आकाश और कुछ अज्ञात युवक भी शामिल हैं
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के आदेश पर शिकायत के आधार पर जांच शुरू हो गई है