दिली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) भारतीय जनता पार्टी से तेलंगाना के विधायक टी.राजा सिंह ने दावा किया है कि “आने वाले 20-30 सालों में भारत में कोई हिंदू प्रधानमंत्री नहीं होगा”
गोवा में बजरंग दल के एक रैली को संबोधित करते हुए टी.राजा सिंह ने कहा कि “अगर ‘जिहादियों’ की संख्या और उनकी राजनीतिक ताकत बढ़ती रही तो आने वाले 20-30 सालों में भारत में कोई हिंदू प्रधानमंत्री नहीं होगा”
टी.राजा सिंह ने आगे कहा कि “लव जिहाद’ केवल हिंदू महिलाओं को ही निशाना नहीं बनाता, बल्कि यह ईसाई महिलाओं को भी अपने जाल में फंसाने की कोशिश करता है!वे (ईसाई) फिल्म “केरल फाइल्स” देखें, जिसमें यह दिखाया गया है कि कैसे मुस्लिम पुरुष अन्य धर्मों की महिलाओं को शादी के नाम पर आकर्षित करते हैं और उन्हें अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर करते हैं”
टी.राज सिंह ने ईसाई समाज को लव जिहाद के खिलाफ़ लड़ाई में साथ आने को कहा,राजा सिंह ने कहा कि “हिंदू समाज ने अपने दरवाज़े ईसाई भाइयों के लिए खुले रखे हैं,ताकि हम मिलकर इस लव जिहार के खिलाफ़ संघर्ष करें”