दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तेजा मुफ्ती ने मुस्लिम बच्चों को पीट-पीट कर जय श्री राम कहलाने का वीडियो ट्वीट किया है,ट्वीट में इल्तेजा ने लिखा कि “ये सब देख कर भगवान राम भी बे-बसी और शर्म से सर झुका लेंगे,की नाबालिग मुस्लिम लड़कों को सिर्फ इस लिए चप्पलों से पीटा जा रहा है क्यूंकि उन्होंने राम का नाम लेने से इनकार कर दिया था,हिंदुत्व एक बीमारी है जिसने लाखों भारतीयों को प्रभावित किया और भगवान के नाम को कलंकित किया है”
जम्मू में एक प्रोग्राम के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि “हिंदुत्व और हिंदू धर्म में बहुत अंतर है,हिंदुत्व नफ़रत का दर्शन है जिसे 1940 के दशक में सावरकर ने भारत में फैलाया था”
इल्तेजा मुफ्ती ने कहा कि “इस्लाम की तरह ही हिंदू-इज़्म भी एक धर्म है ,जो कि धर्मनिरपेक्षता,प्रेम और करुणा को बढ़ावा देता है”
इल्तेजा मुफ्ती ने अपने बयान पर कहा कि “मैने जो कहा खुलेआम कहा है,मैने हिंदुत्व की आलोचना किया है और मैं उस पर कायम हूं,हिंदुत्व एक बीमारी है और हमें इस का इलाज करना होगा”