दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में 180 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद के एक बड़े हिस्से पर बुलडोजर चला दिया गया है, ललौली कस्बे के बांदा सागर मार्ग पर बनी इस मस्जिद को गिराने के लिए डीडब्ल्यूडी ने नोटिस दिया था
प्रशासन ने मस्जिद पर तब बुलडोजर चलाया है ,जबकि इलाहाबाद हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई 03 दिनों बाद 13 दिसंबर को होनी है,मस्जिद कमिटी डी डब्ल्यूडी के नोटिस के खिलाफ़ हाई कोर्ट गई थी
प्रशाशन की तरफ़ से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था,जिसकी वजह से इमरजेंसी जैसे हालत बने थे और लोग घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे थे,ड्रोन से इलाके की निगरानी हो रही थी
एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि “मस्जिद के लोगो को पहले ही नोटिस दी जा चुकी है, जो मस्जिद पुरानी उसको नहीं गिरा रहे हैं,उसके आगे जो अतिक्रमण करके बनाया गया था उस पर ही कार्रवाई हो रही है, उन्होंने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम है, मौके पर पांच सीओ,10 थाना प्रभारी,200 कांस्टेबल,हेड कांस्टेबल और एक कंपनी पीएसी व RAF की मौजूद है”
मालूम हो कि रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है और इसी कारण मस्जिद के नए हिस्से को गिराने का नोटिस मस्जिद कमिटी को दिया गया था,मस्जिद कमिटी ने इस नोटिस के खिलाफ़ हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया लेकिन कोर्ट में सुनवाई की तारीख 06 दिसंबर से बढ़ा कर 13 दिसंबर कर दिया गया और कोई स्टे भी नहीं लगाया गया,स्टे नहीं लगने का ही लाभ उठा कर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है