दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) मध्यप्रदेश के विदिशा में भारतीय जनता पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी पर अपनी ही भतीजी के बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है
योगेंद्र सोलंकी के रिश्ते में भतीजी लगने वाली 23 वर्षीय लड़की ने उसके खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कराया है,पीड़िता ने कहा कि “सोलंकी करीब 4 साल से लगातार उसके साथ रेप कर रहा है, उसने धमकी दी थी कि इस बारे में किसी को भी बताया तो वह युवती के माता-पिता और भाइयों का मर्डर कर देगा, हिम्मत करके उसने 5 दिसंबर को नटेरन थाने में केस दर्ज कराया”
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और उसके ठिकानों पर छापा मार रही है,इधर सोलंकी ने भारतीय जनता पार्टी को अपना इस्तीफ़ा भेज दिया है
मामले में कांग्रेस के नेताओं ने मांग किया है कि सोलंकी के घर पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए,विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा कि “अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़क पर आंदोलन करेंगे”