दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे,और 45 मिनटों तक परिवार के साथ रहे!राहुल गांधी ने ऐलान किए बगैर अचानक से हाथरस का दौरा किया है
राहुल गांधी ने फैमिली से मिलने के बाद ट्वीट किया कि “मुलाकात के दौरान परिवार ने जो बातें बताईं, उसने मुझे झकझोर कर रख दिया, पूरा परिवार आज भी डर के साए में जी रहा है, उनके साथ क्रिमिनल्स के जैसा व्यवहार किया जा रहा, वे लोग स्वतंत्र रूप से कहीं आ-जा नहीं सकते, उन्हें हर समय बंदूक और कैमरों की निगरानी में रखा जाता है”
मालू हो कि 2 जुलाई को पीड़िता के पिता ने राहुल को चिट्ठी लिखी थी,जिसमें कहा था “4 साल से कैद में हूं,न कोई रोजगार है,न ही रोजगार के लिए कोई बाहर जा पा रहा,सरकार ने वादे भी पूरे नहीं किए”
याद रहे कि 14 सितंबे 2020 को हाथरस में एक दलित लड़की का बलात्कार हुआ था और पीड़िता ने दिल्ली के सफदरजंग हस्पताल में दम तोड़ दिया था,लड़की का अंतिम संस्कार पुलिस ने घर वालों के सहमति के बगैर कर दिया था,जिसके बाद देश भर के बहुत हंगामा हुआ था