दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज पार्टी को लगातार झटके लग रहे हैं,अब पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने पार्टी को झटका दिया है
पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने पार्टी की 125 सदस्यीय राज्य कमिटी से इस्तीफ़ा दे दिया है,देवेंद्र प्रसाद यादव ने इस्तीफ़ा का कारण “अपरिहार्य कारणों को बताया है”,उन्होंने पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती और पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर को अपना इस्तीफ़ा भेजा है
मालूम हो कि जनसुराज पार्टी बनने से पहले बिहार के कई महत्वपूर्ण नेताओं ने जनसुराज अभियान की सदस्यता लिया था,जिसको पार्टी के लिए बहुत लाभदायक माना जा रहा था,उन्हीं नेताओं में से एक अहम नाम राजद से 05 बार के सांसद रहे, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव का भी था!इस से पहले बिहार के मशहूर मुस्लिम युवा एक्टिविस्ट और पार्टी के संस्थापक सदस्य अवैस अंबर ने भी पार्टी पर कई आरोप लगा कर पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था