दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) किशनगंज लोकसभा से सांसद और कांग्रेस के सीनियर नेता डॉक्टर मुहम्मद जावेद ने लोकसभा में संबोधित करते हुए मंत्रालयों में मुसलमानों के प्रतिनिधत्व की कमी को लेकर सवाल खड़ा किया,उन्होंने कहा कि “54 मंत्रालयों के 11131 ऑफिसर्स में सिर्फ़ 178 मुस्लिम ऑफिसर्स हैं,यानी कि सिर्फ 1.6%,जबकि दूसरी तरफ़ जेलों में मुसलमानों की संख्या 31% है ,जिसमें से ज़्यादा तर अंडर ट्रायल हैं,जिनको ज़बरदस्ती भरा गया है”
उन्होंने आगे कहा कि “पिछले 10 सालों में हम ने देखा कि ,पहली दंगे होते थे,अब दंगे करवाए जाते हैं और उस के लिए लोग नहीं मिलते तो पुलिस भेजे जाते हैं”
डॉक्टर जावेद ने मुसलमानों के मॉब लिंचिंग,जय श्री राम कहलाने के लिए पिटाई,गलियां दिए जाने जैसे मुद्दे उठाते हुए बताया कि “686 नफरती बयानात दिए गए,लेकिन किसी नफ़रती बयान पर कार्रवाई सरकार ने नहीं किया”
संसद मोहम्मद जावेद ने संसद में गिरफ्तार पत्रकारों और एक्टिविस्ट के लिए आवाज़ उठाते हुए कहा कि “आपको इनको रिहा करना होगा”