दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में नत्थू सरोज नामक दलित व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई और शव खेत में फेंक दिया गया,42 वर्षीय नत्थू सरोज पेशे से राजमिस्त्री थी
नत्थू सरोज के बेटे शिवशंकर सरोज ने आरोप लगाया है कि “गांव के हरिशंकर उपाध्याय ने उसके पिता को काम के मुद्दे पर धमकी दी थी, घटना के दिन हरिशंकर ने संदेश भेजकर नत्थू को बुलाया था, इसके बाद से नत्थू घर नहीं लौटे,हरिशंकर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर नत्थू की गला काटकर हत्या की और शव को झाड़ियों में छिपा दिया”
मकामी लालगंज थाने ने एक नामजद और तीन अज्ञात लोगों पर दलित उत्पीड़न के मामलों में मुकद्दमा दर्ज किया है,मृतक के गांव में भारी बल तैनात किया गया है और पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वाशन दिया है