इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
मुस्लिम छात्रों के लिए भारत में एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान के रूप में उभर रहा शाहीन एजुकेशन अकादमी ने बिहार के मुफ्फरपुर में अपनी नई ब्रांच का उद्घाटन किया। संस्थान के डायरेक्टर अब्दुल कदीर 19 मार्च को मुफ्फरपुर पहुंचे और इस शैक्षणिक केंद्र का उद्घाटन किया, जहां स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद मुफ्फरपुर शाह आलम शब्बू, बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना के सचिव और डिप्टी डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन बिहार अब्दुस्सलाम अंसारी, राष्ट्रीय शिक्षक संगठन बिहार के राज्य संयोजक मोहम्मद रफी, ताजुल आरिफीन, मोहम्मद ताजुद्दीन, नदीम अख्तर, मोहम्मद अमानुल्लाह, वकार आलम, कार्यवाहक अध्यक्ष मुफ्फरपुर अशरफ अली, सकरा ब्लॉक के सचिव आसिफ अली और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
उद्घाटन समारोह के दौरान शाह आलम शब्बू और नदीम अख्तर ने अब्दुल कदीर को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद शाहीन ग्रुप के डायरेक्टर अब्दुल कदीर ने कहा, “अब मुफ्फरपुर के छात्रों को बिदर जाने की जरूरत नहीं है, जो सुविधाएं वहां उपलब्ध थीं, वही अब यहां भी मिलेंगी। बिदर अब शून्य किलोमीटर की दूरी पर है।”
उन्होंने आगे कहा कि शाहीन एजुकेशन ग्रुप का उद्देश्य मुस्लिम छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें मेडिकल व इंजीनियरिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ माहौल देना है। “हमारा मिशन है कि हर होनहार छात्र को संसाधन और मार्गदर्शन मिले ताकि वह सफलता की राह पर आगे बढ़ सके।”
इस अवसर पर शाह आलम शब्बू की ओर से एक भव्य इफ्तार का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक और सामाजिक हस्तियों ने भाग लिया। इनमें मौलाना जकी अनवर इरफानी, मुखिया आरिफ रहमान उर्फ शबन, एहतेशाम अहमद कादरी उर्फ पिन्कू भाई, इबरारुल हसन उर्फ लाल बाबू, मोहम्मद जाकिर, पूर्व सरपंच अबूजर, जियाउल्लाह, मुफ्तार हुसैन और हेरिटेज स्कूल के पदाधिकारी शामिल थे।
शाहीन एजुकेशन ग्रुप पूरे भारत में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए एक सफल शैक्षणिक मॉडल के रूप में जाना जाता है। मुफ्फरपुर में इसकी शाखा खुलने से बिहार के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बेहतर अवसर मिलेंगे।