लखीसराय में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला: ट्रेन में हुई दोस्ती बनी दरिंदगी की वजह, चार संदिग्ध हिरासत में

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क

बिहार के लखीसराय जिले से मानवता को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। ट्रेन यात्रा के दौरान हुई दोस्ती ने एक खौफनाक मोड़ ले लिया, जब युवक ने बहला-फुसलाकर युवती को लखीसराय बुलाया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ दरिंदगी की।

पुलिस ने दिखाई तत्परता, चार संदिग्ध हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और अब तक चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के नाम और पते को गोपनीय रखा है, लेकिन जांच तेजी से चल रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है और FIR दर्ज कर ली गई है।

ट्रेन में हुई दोस्ती बनी फंदा

सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता अपने ननिहाल जाने के लिए ट्रेन से सफर कर रही थी, उसी दौरान एक युवक से उसकी बातचीत हुई। बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती में बदली और युवक ने उसे लखीसराय बुला लिया। लखीसराय पहुंचने के बाद युवक ने उसे अपने अन्य साथियों से मिलवाया और सभी ने जिला समाहरणालय के पास एक होटल में खाना खाया। इसके बाद युवती के साथ कथित रूप से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया।

जांच जारी, पीड़िता को काउंसलिंग और सुरक्षा उपलब्ध

पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल सुविधा के साथ-साथ काउंसलिंग और सुरक्षा भी मुहैया कराई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

इस घटना ने एक बार फिर राज्य की महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सामाजिक संगठनों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

More News