इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
बिहार में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका आने वाला है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जानकारी दी है कि बीपीएससी (BPSC) और बीटीएससी (BTSC) के जरिए नियुक्ति प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा किया जा रहा है और अगले तीन महीनों में 35,000 से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग में 8000 नई भर्तियां
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़ी घोषणा करते हुए मंत्री ने कहा कि 8000 से अधिक पदों पर जल्द नई भर्तियां की जाएंगी। इसकी प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू की जाएगी। इससे बिहार के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती मिलेगी और योग्य अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी का अवसर मिलेगा।
294 आयुष्मान आरोग्य मंदिर होंगे स्थापित
बिहार सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार की दिशा में 294 ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ शुरू करने जा रही है। इन केंद्रों की स्थापना के लिए 12 करोड़ 9 लाख रुपये की राशि जिलों को निर्गत कर दी गई है। इन मंदिरों में आयुष चिकित्सकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे बेहतर ढंग से इनका संचालन कर सकें।
स्वास्थ्य मंत्री का बयान
“हमारी सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए कृतसंकल्प है। नौजवानों के लिए रोज़गार के अवसर और आम जनता के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।”