इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के साइबराबाद क्षेत्र स्थित रायदुर्गम के शेख़पेट इलाके में मंगलवार देर रात कथित हिंदुत्ववादी युवकों द्वारा तीन मुस्लिम युवकों पर जानलेवा हमला करने और जबरन ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाने की घटना सामने आई है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह वारदात मंगलवार की रात करीब 12:10 बजे शेख़पेट स्थित ‘चाय चस्का’ होटल पर हुई, जहां तीन मुस्लिम युवक चाय पी रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक बाइक सवार कुछ युवक होटल पहुंचे और लोहे की रॉड व डंडों से हमला कर दिया। उन्होंने होटल और पास की पान दुकान में तोड़फोड़ की, फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया और वहां मौजूद मुस्लिम युवकों को घसीटकर पीटा।
पीड़ितों का आरोप है कि मारपीट के दौरान हमलावरों ने उन्हें ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया। यह पूरी घटना कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सांप्रदायिक तनाव फैलाने के उद्देश्य से की गई।
रायदुर्गम पुलिस ने घटना के बाद तीन अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, हमलावरों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “हम घटना की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। धार्मिक भावनाओं को भड़काने का कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
घटना के विरोध में बुधवार को बड़ी संख्या में स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोग रायदुर्गम पुलिस स्टेशन पहुंचे और हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया है।
कुछ दिन पहले अट्टापुर और जलपल्ली इलाकों में ईद-उल-अज़हा के मौके पर भी साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई थीं। इस लिहाज से रायदुर्गम की यह घटना उसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है, जो हैदराबाद में अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति लगातार हो रहे हमलों की ओर संकेत करती है।