इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
राजधानी पटना के ऐतिहासिक बापू सभागार में मंगलवार को आयोजित राज्यव्यापी दिव्यांग अधिकार सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने दिव्यांग समाज के लिए बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि आगामी महागठबंधन सरकार बनते ही दिव्यांगों के हक और अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए 15 सूत्री कार्यक्रम को लागू किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब दिव्यांगजन केवल सहानुभूति के पात्र नहीं रहेंगे, बल्कि नीति निर्माण और प्रशासनिक भागीदारी में भी अग्रणी होंगे।
तेजस्वी यादव ने मंच से 15 ठोस वादे करते हुए कहा कि इन योजनाओं को महागठबंधन सरकार बनने के बाद 100 दिनों के भीतर लागू किया जाएगा। उनके अनुसार:
1.दिव्यांगों के लिए अलग मंत्रालय और आयोग का गठन
2.पंचायती राज व निकाय चुनावों में दिव्यांग आरक्षण
3.प्रत्येक पंचायत में ‘दिव्यांग मित्र’ की नियुक्ति
4.बैकलॉग बहाली की प्रक्रिया 100 दिनों में पूर्ण
5.पेंशन राशि ₹1500 प्रति माह और हर साल ₹200 की वृद्धि
6.‘माई बहिन मान योजना’ के तहत ₹2500 प्रतिमाह
7.आवास योजना में 5% आरक्षण
8.हर जिले में दिव्यांग विद्यालयों की स्थापना
9.दिव्यांग प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सरल करना
10.PMCH समेत सभी जिलों में अस्पतालों में दिव्यांग बेड आरक्षित
11.खेल सुविधाएं और कोचिंग व्यवस्था
12.दृष्टिबाधितों को स्मार्टफोन व डिजिटल उपकरण
13.तकनीक की पहुंच हर दिव्यांग तक
14.दिव्यांग बजट के लिए अलग मद
15.राज्य सलाहकार समिति का गठन
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसैबिलिटीज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ‘कवि’ ने अपने भावुक संबोधन में कहा “हमारे हाथ-पांव में दम नहीं, लेकिन हौसले बुलंद हैं। हम किसी से कम नहीं हैं। हमें हाशिए पर नहीं, केंद्र में जगह चाहिए।”
तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 वर्षों की सरकार में दिव्यांगों को सिर्फ ₹400 की पेंशन दी गई, लेकिन जब उन्होंने ₹1500 पेंशन की घोषणा की, तो नीतीश कुमार ने जल्दबाज़ी में ₹1100 की घोषणा कर दी!ये सरकार गरीबों को भगाने वाली है, जबकि हमारी राजनीति उन्हें गले लगाने की है,”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि लालू प्रसाद यादव ने जब सामाजिक न्याय की नींव रखी, तो उसमें दलित, पिछड़े और गरीब ही नहीं, बल्कि दिव्यांग भी उसके हिस्सेदार थे।
सम्मेलन में राजद के प्रमुख नेताओं जैसे अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, संजय यादव, समीर महासेठ, कारी मोहम्मद सोहैब, शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद, उर्मिला ठाकुर सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दिव्यांगजन अपने ट्राइसाइकिल, बैशाखियों और व्हीलचेयर के सहारे पहुंचे, जिससे साफ संदेश गया कि बदलाव की लहर अब समाज के सबसे हाशिये के तबकों तक पहुंच चुकी है।
तेजस्वी ने कहा कि “मेरा संकल्प है कि टेक्नोलॉजी, शिक्षा और न्याय हर दिव्यांग तक पहुंचे। आप अपना दुख मुझे दीजिए और मेरे हिस्से का सुख ले लीजिए।”