प्रेमविवाह में मदद का आरोप: दलित युवक हरजोत पर बर्बर हमला, पंजाब के चेहरा कला कर गांव में अर्धनग्न घुमाया गया

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क

पंजाब के लुधियाना ज़िले के सीदा गांव में मंगलवार को एक दलित युवक हरजोत सिंह पर प्रेमविवाह में मदद के संदेह में भीड़ ने बर्बर हमला किया। युवक के साथ मारपीट की गई, जबरन बाल मुंडवाए गए, चेहरा काला किया गया और अर्धनग्न अवस्था में पूरे गांव में घुमाया गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया है।

घटना के संबंध में पुलिस ने अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि चार अन्य की तलाश की जा रही है। मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरजोत सिंह का एक मित्र 19 जून को एक युवती के साथ घर से भागकर विवाह कर चुका था। युवती के परिवार को संदेह था कि हरजोत ने इस विवाह में सहायता की। इसी आधार पर युवती के परिवारजनों और उनके समर्थकों ने सैलून से बाहर खींचकर हरजोत पर हमला कर दिया।

हमले के दौरान न केवल युवक को पीटा गया, बल्कि उसके कपड़े फाड़े गए, चेहरा काला किया गया, और सड़क पर घसीटते हुए जातिसूचक गालियाँ दी गईं। घटना का वीडियो भी बनाया गया, जिसे सोशल मीडिया पर साझा किया गया। इस वीडियो के माध्यम से यह मामला राज्यभर में सुर्खियों में आ गया।

मीहरबान थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों की पहचान की गई है—गुरप्रीत उर्फ गोपा, सिमरनजीत उर्फ सिम्मा, संदीप उर्फ सैम, राजवीर और रमनदीप उर्फ काका।
इनमें से सिमरनजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 506, 295ए, एससी/एसटी एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है!

घटना को लेकर पीड़ित परिवार का कहना है कि यह पूरी तरह से जातीय द्वेष से प्रेरित हमला था। हरजोत की मां ने कहा, “मेरे बेटे की कोई गलती नहीं थी। उसे सिर्फ इसलिए अपमानित किया गया क्योंकि वह दलित है।”

वहीं, पुलिस अधिकारी ने कहा “यह केवल एक युवक पर हमला नहीं, बल्कि मानव गरिमा पर हमला है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित को सुरक्षा दी जाएगी।”

घटना के बाद विभिन्न सामाजिक और मानवाधिकार संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा, पीयूसीएल और अन्य संगठनों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग की है।

हरजोत सिंह के साथ हुई यह घटना केवल एक व्यक्ति के साथ नहीं, बल्कि संविधान और सामाजिक न्याय की मूल भावना पर हमला है। यह स्पष्ट करता है कि भारत में अब भी जातिगत भेदभाव गहराई से मौजूद है और इसके खिलाफ सतर्कता, सख़्ती और संवेदनशीलता से ही निपटा जा सकता है।

हैदराबाद के दसराम में ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन मानू टीम का जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षा-स्वास्थ्य व न्याय की ओर बड़ा क़दम

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन की मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी टीम ने हाल

पटना में TRE-4 शिक्षक भर्ती पर बवाल: अभ्यर्थियों का सड़क पर हंगामा, लाठीचार्ज और गिरफ्तारियां

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (BPSC TRE-4) को लेकर नाराज़गी

मेवात में दो दिवसीय शैक्षिक सेमिनार सम्पन्न, उलेमा की विरासत पर हुई अहम चर्चा

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मेवात,हरियाणा के फ़िरोज़पुर झिरका में मरकज़ साउतुल हिजाज़ के तत्वावधान में 24–25

उर्दू यूनिवर्सिटी में मदरसा छात्रों के लिए संचार कौशल कार्यक्रम की शुरुआत! शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सहयोग से माणू की पहल

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (माणू) ने आज मदरसों के छात्रों के

पटना में MANUU एलुमनाई मीट : रिश्तों को मज़बूत करने और सहयोग बढ़ाने की दिशा में अहम क़दम

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) के एलुमनाई नेटवर्क को

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिला MANF स्कॉलर्स का प्रतिनिधिमंडल, राहुल ने किरण रिजिजू को पत्र लिख लंबित भुगतान और फ़ेलोशिप बहाली की मांग किया

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल फ़ेलोशिप (MANF) पाने वाले शोधार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने संसद

उत्तराखंड के स्कूलों में गीता-रामायण की पढ़ाई शुरू, शिक्षक संघों ने उठाए संविधानिक सवाल

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बुधवार से

फेलोशिप बहाली की मांग तेज, SIO ने सांसदों को सौंपा ज्ञापन

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल फेलोशिप (MANF), ओबीसी, एससी, एसटी और नॉन-नेट फेलोशिप जैसी