इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया जिले के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एनडीए के सभी घटक दलों ने पूरी ताक़त झोंक दी है।
सोमवार को शहर के आरएन साह चौक से प्रचार रथ को रवाना किया गया। इसे बिहार सरकार की मंत्री व पूर्व उप-मुख्यमंत्री रेणु देवी ने हरी झंडी दिखाई। मौके पर बीजेपी विधायक विजय खेमका के साथ-साथ जेडीयू, हम, एलजेपीआर और आरएलएम के जिलाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रेणु देवी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया आकर एयरपोर्ट और वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे शीशाबाड़ी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और क्षेत्र को कई बड़ी सौगात देंगे।”
वहीं, बीजेपी विधायक विजय खेमका ने दावा किया कि जनसभा ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा, “लाखों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होंगे। अभी तक सदर विधानसभा क्षेत्र में लाखों लोगों के बीच आमंत्रण कार्ड बांटा जा चुका है।”
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तहत वे एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद चुनापुर एयरफोर्स स्टेशन से हेलीकॉप्टर द्वारा शीशाबाड़ी मैदान पहुंचेंगे। यहां से वे जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है। ट्रैफिक पुलिस ने वीआईपी मूवमेंट के लिए अलग-अलग रूट प्लान तैयार किया है। कसबा, डगरुआ, गुलाबबाग, शीशाबाड़ी चौक और जीरोमाइल सहित करीब 16-17 स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।