इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम दरअसल हज़रतबल प्रतीक विवाद से ध्यान भटकाने और असली जिम्मेदारों को बचाने के लिए उठाया गया है।
मेहराज मलिक, जो राज्य में AAP के अध्यक्ष भी हैं, को सोमवार को पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत हिरासत में लेकर कटुआ जेल भेजा गया। प्रशासन का आरोप है कि उन्होंने डोडा ज़िले में सार्वजनिक व्यवस्था भंग की थी।
मुफ्ती ने पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हज़रतबल दरगाह में लगाए गए राष्ट्रीय प्रतीक (अशोक स्तंभ) ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और वक़्फ़ बोर्ड को माफ़ी मांगनी चाहिए थी, पर इसके बजाय उन लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए जिन्होंने विरोध दर्ज कराया।
उल्लेखनीय है कि 7 सितंबर को हज़रतबल दरगाह में स्थापित प्रतीक के विरोध में प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान प्रतीक को नुकसान पहुंचाया गया और बाद में पुलिस ने 25 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। आरोपियों पर राष्ट्रीय सम्मान अपमान अधिनियम सहित कई धाराएँ लगाई गई हैं।
विवाद पर नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष ओमर अब्दुल्ला ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि धार्मिक स्थल पर राष्ट्रीय प्रतीक लगाने की ज़रूरत ही क्या थी। वहीं भाजपा नेताओं ने इस घटना को राष्ट्रविरोधी करार देते हुए सख़्त कार्रवाई की मांग की है।
मुफ्ती ने मेहराज मलिक की तत्काल रिहाई की मांग करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक अधिकारों को दबाने की यह कोशिश जनता के गुस्से को और बढ़ाएगी।