करीमगंज का नाम बदला “श्रीभूमि”, असम में भड़का विवाद — विरोध-प्रदर्शन हिंसक, 110 से अधिक गिरफ्तार

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क

असम की भाजपा सरकार द्वारा करीमगंज जिले का नाम बदलकर “श्रीभूमि” रखने के फैसले ने राज्य में नए सिरे से तनाव खड़ा कर दिया है। शनिवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान कई जगह हिंसा भड़क उठी, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई।

सरकारी फैसले के खिलाफ छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने 12 घंटे का बंद बुलाया था। इस दौरान सिलचर और करीमगंज (अब श्रीभूमि) में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए, राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध किया, टायर जलाए और नारेबाज़ी की।

स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। झड़प में कई लोग घायल हुए जिनमें पुलिसकर्मी और पत्रकार भी शामिल हैं। प्रशासन ने अब तक 110 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें कॉलेज के छात्र और कुछ प्रोफ़ेसर भी बताए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने 19 नवंबर 2024 को घोषणा की थी कि करीमगंज का नाम बदलकर “श्रीभूमि” रखा जाएगा। उनका कहना है कि यह नाम रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा 1919 में इस्तेमाल किए गए शब्द का सम्मान है और इससे क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को नया गौरव मिलेगा।

लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि “करीमगंज” नाम ऐतिहासिक और मुस्लिम समुदाय की पहचान से जुड़ा हुआ है। उनका आरोप है कि सरकार जानबूझकर समुदाय-विशेष की सांस्कृतिक विरासत को मिटाने की कोशिश कर रही है।

करीमगंज के स्कूल शिक्षक मोहम्मद इरफ़ान ने कहा —
“यह सिर्फ एक नाम नहीं है; यह हमारी पहचान और हमारा इतिहास है। नाम बदलकर सरकार हमारी विरासत से खिलवाड़ कर रही है।”

कांग्रेस और वामपंथी दलों ने भी इस कदम को “सांप्रदायिक एजेंडा” करार देते हुए सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग की है।

तनाव को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की है। कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है और संवेदनशील जगहों पर इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई है।

नाम परिवर्तन को लेकर शुरू हुआ यह विवाद अब राजनीतिक मुद्दा बन चुका है। विरोधियों का कहना है कि सरकार ने स्थानीय जनता से बिना परामर्श किए फैसला लिया, जबकि सरकार इसे “ऐतिहासिक पुनर्स्थापना” बताती है। आने वाले दिनों में यह विवाद और तेज़ हो सकता है।

हैदराबाद के दसराम में ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन मानू टीम का जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षा-स्वास्थ्य व न्याय की ओर बड़ा क़दम

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन की मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी टीम ने हाल

पटना में TRE-4 शिक्षक भर्ती पर बवाल: अभ्यर्थियों का सड़क पर हंगामा, लाठीचार्ज और गिरफ्तारियां

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (BPSC TRE-4) को लेकर नाराज़गी

मेवात में दो दिवसीय शैक्षिक सेमिनार सम्पन्न, उलेमा की विरासत पर हुई अहम चर्चा

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मेवात,हरियाणा के फ़िरोज़पुर झिरका में मरकज़ साउतुल हिजाज़ के तत्वावधान में 24–25

उर्दू यूनिवर्सिटी में मदरसा छात्रों के लिए संचार कौशल कार्यक्रम की शुरुआत! शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सहयोग से माणू की पहल

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (माणू) ने आज मदरसों के छात्रों के

पटना में MANUU एलुमनाई मीट : रिश्तों को मज़बूत करने और सहयोग बढ़ाने की दिशा में अहम क़दम

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) के एलुमनाई नेटवर्क को

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिला MANF स्कॉलर्स का प्रतिनिधिमंडल, राहुल ने किरण रिजिजू को पत्र लिख लंबित भुगतान और फ़ेलोशिप बहाली की मांग किया

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल फ़ेलोशिप (MANF) पाने वाले शोधार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने संसद

उत्तराखंड के स्कूलों में गीता-रामायण की पढ़ाई शुरू, शिक्षक संघों ने उठाए संविधानिक सवाल

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बुधवार से

फेलोशिप बहाली की मांग तेज, SIO ने सांसदों को सौंपा ज्ञापन

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल फेलोशिप (MANF), ओबीसी, एससी, एसटी और नॉन-नेट फेलोशिप जैसी