आरवाईए मुजफ्फरपुर उपाध्यक्ष और इंसाफ़ मंच नेता एजाज़ अहमद ने की “बदलो बिहार जानसमागम” को सफल बनाने की अपील

पटना (प्रेस रिलीज़/इंसाफ़ टाइम्स) बिहार के विभिन्न मुद्दों को लेकर भाकपा माले और उनसे जुड़े संगठनों द्वारा 09 मार्च 2025 को पटना के गांधी मैदान में बड़े सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, “बदलो बिहार महा-जूटान” के नाम से होने जा रहे इस आयोजन को लेकर बिहार भर में तैयारी शुरू है
आरवाईए मुजफ्फरपुर के उपाध्यक्ष और इंसाफ़ मंच के नेता एजाज अहमद ने प्रेस ब्यान जारी करते हुए कहा कि “करीब दो दशक से मौजूद भाजपा-जदयू शासन के बेनकाब हो जाने के बाद बिहार आज बदलाव के मुहाने पर है. संक्रमण के इस दौर में एक तरफ जहां साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण और झूठ के सहारे भाजपा सत्ता पर पूरा कब्जा पा लेने की बेचैनी में है तो सामाजिक न्याय की परिकल्पना, विचारधारा और जनांदोलनों की ऐतिहासिक भूमिका का निषेध करने वाला एक नया दल भी ज़ोर आज़माइश में लगा हुआ है”
एजाज अहमद ने कहा कि “इसी दौर में बिहार की अवाम अपने मुद्दों के साथ जूझ रही है..लड़ रही है. अनेक जन मुद्दे, जनांदोलन की तरह बड़े होते जा रहे हैं. पिछले दिनो ‘हक दो-वादा निभाओ अभियान’ और ‘बदलो बिहार न्याय यात्रा’ के दौरान बिहार में बदलाव की जन–आकांक्षा बहुत साफ उभर कर सामने आई”
एजाज़ अहमद ने कहा कि “बिहार में इसी बदलाव के संघर्ष को आगे बढ़ाने के मकसद से 9 मार्च 2025 को पटना के गांधी मैदान में “बदलो बिहार महाजुटान” का आयोजन होने जा रहा है. यह महाजुटान लड़ने वाली जनता के विभिन्न तबकों–जनसमूहों व उनके आंदोलनों–संघर्षों का होगा, जो एक स्वर में बिहार के बदलाव की लड़ाई का ऐलान करेंगे”
उन्होंने बताया कि “इस दिशा में बिहार के सभी प्रमंडलों में बदलो बिहार जनसमागम किया जा रहा है। तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढी़ व शिवहर जिले का जनसमागम 19जनवरी 2025, 11बजे से स्थान : भाकपा-माले जिला कार्यालय कैम्पस, मुखर्जी सेमिनरी मार्ग, हरिसभा चौक,मुजफ्फरपुर में आयोजित है.
जिस में मुख्य वक्ता : का. मीना तिवारी, पॉलिट ब्यूरो सदस्य, भाकपा-माले / ऐपवा महासचिव उपस्थित रहेंगीं.
एजाज अहमद ने जनसमागम कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह जनसमागम बिहार के विकास और सामाजिक न्याय के नए आयाम तय करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है”