
पटना (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला विधानसभा हॉट सीट बन गया है,इस सीट पर आम आदमी पार्टी,कांग्रेस और मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रत्याशियों के बीच घमासान का मुकाबला होने जा रहा है
आम आदमी पार्टी ने यहां से अपने मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह ख़ान को प्रत्याशी बनाया है,जो कि कुछ दिनों पहले ही वक़्फ़ घोटाला मामले में ज़मानत पाए हैं,अमानतुल्लाह ख़ान की छवि एक हिम्मत वाले मुस्लिम विधायक की है और ओखला की जनता में उनकी अच्छी पकड़ भी है जिसके सहारे वो दो बार लगातार विधायक रहे हैं,अमानतुल्लाह ख़ान पर आरोप भी लगते रहे हैं कि खुद को मुसलमानों की मजबूरी समझते हुए उन्होंने ओखला में विकास पर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण आज ओखला की सड़कों व गालियों का बुरा हाल भी नज़र आता है,तो वहीं वक्फ़ बोर्ड चेयरमैन रहते हुए भी कोई ख़ास कार्य उनकी तरफ़ से नहीं दिखा बल्कि मस्जिदों के इमाम 18 महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण आवाज़ उठाने पर मजबूर हो गए
कांग्रेस ने इस विधानसभा से अपने दिग्गज नेता और पूर्व विधायक आसिफ मुहम्मद ख़ान की बहु अरीबा ख़ान को प्रत्याशी बनाया है जो कि जवान और साफ़ सुथरी छवि के कारण युवाओं और महिलाओं को आकर्षित कर रही है,मगर आसिफ़ मुहम्मद ख़ान के दबंगई वाले छवि का छाप अरीबा ख़ान के लिए नुकसान का कारण भी बन सकता है
अमानतुल्लाह ख़ान और अरीबा ख़ान के बीच सबसे चर्चित चेहरा बन कर जेल में बंद शिफाउर रहमान सामने आए हैं, शिफाउर रहमान जामिया मिल्लिया इस्लामिया ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन के अध्यक्ष है, और सीएए विरोधी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के कारण दिल्ली दंगा के आरोप में जेल में बंद है, शिफाउर रहमान छात्र आंदोलन का बड़ा चेहरा रहे हैं, खास कर अल्पसंख्यक समाज के मुद्दों को लेकर बहुत सक्रिय रहे,गरीबों की मदद भी उनके ज़रिए होती रही इस लिए युवा,छात्र छात्राओं,एक्टिविस्टों का बड़ा समर्थन उनके साथ नज़र आ रहा है, शिफाउर रहमान के समर्थन में जामिया मिल्लिया इस्लामिया,जेएनयू,एएमयू,दिल्ली यूनिवर्सिटी,मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी,बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जैसे विश्विद्यालयों के छात्र,छात्राएं प्रचार प्रसार में जुटे नज़र आ रहे हैं
ओखला विधानसभा को इन तीन बड़े चेहरों के मुकाबला ने एक हॉट सीट बना दिया है और देश भर की नज़र इन सीटों पर लगी है,अंतिम फ़ैसला ओखला विधानसभा की जनता करेगी लेकिन माना जा रहा है कि इस समय तीनों के बीच टक्कर बराबर का है और आने वाले दिनों में जिसका प्रचार प्रसार अच्छा हो जाएगा वो बाज़ी मार जाएगा