
पटना (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पटना गर्दनी बाग के चल रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया और अभ्यर्थियों के साथ लंबी बातचीत की
बीपीएससी अभ्यर्थियों की तरफ़ से 70वीं बीपीएससी परीक्षा की पि.टी में हुए पेपर लीक को लेकर प्रदर्शन हो रहा है और उनका मामला पटना हाई कोर्ट में भी लंबित है,बिहार में छात्रों के इस आंदोलन को लगातार जनसुराज,कांग्रेस,भाकपा माले, पप्पू यादव की युवा शक्ति दल और आज़ाद समाज पार्टी व मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन का समर्थन मिल रहा है
राहुल गांधी ने कहा कि “बिहार पेपर लीक का सेंटर बन चुका है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है,मंहगाई बढ़ रही है”
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी राबड़ी आवास पर मुलाकात किया,20 मिनिट्स की इस मुलाकात में राहुल गांधी को लालू ने चूड़ा और हरा चना खिलाया व घर में बना गौशाला मंदिर भी दिखाया
राबड़ी आवास पर हुई मुलाकात में आगमी बिहार विधानसभा चुनाव व लोकसभा के आने वाले सेशन को लेकर भी चर्चा हुआ,इस बीच तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो भी दिखाया
मुलाकात में इन नेताओं के साथ सांसद मीसा भारती,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा,कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान सहित राजद व कांग्रेस के कई अहम नेता मौजूद रहे