अखंड हिंदू राष्ट्र का संविधान तैयार,वसंत पंचमी पर होगा लोकार्पण!2035 तक हिंदू राष्ट्र की घोषणा का लक्ष्य

इंसाफ टाइम्स

अखंड हिंदू राष्ट्र का पहला संविधान बनकर तैयार हो चुका है। इस संविधान को उत्तर और दक्षिण भारत के 25 विद्वानों ने मिलकर तैयार किया है। महाकुंभ में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर, 3 फरवरी को, इस संविधान को देश की जनता के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। यह संविधान 501 पन्नों का है और इसे रामराज्य, श्रीकृष्ण के राज्य, मनु स्मृति और चाणक्य के अर्थशास्त्र को आधार बनाकर तैयार किया गया है।

*संविधान निर्माण की प्रक्रिया
हिंदू राष्ट्र संविधान निर्माण समिति में उत्तर भारत के 14 और दक्षिण भारत के 11 विद्वान शामिल थे। इन विद्वानों ने धर्मशास्त्रों, रामराज्य, श्रीकृष्ण के राज्य, मनुस्मृति और चाणक्य के अर्थशास्त्र का गहन अध्ययन करने के बाद इस संविधान को तैयार किया है। समिति में काशी हिंदू विश्वविद्यालय, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्वान भी शामिल थे।

संविधान समिति के संरक्षक शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने बताया कि 2035 तक हिंदू राष्ट्र की घोषणा का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह संविधान देश को गणराज्य के रूप में स्थापित करेगा और इसमें “वसुधैव कुटुंबकम्” और “सर्वेभवंतु सुखिन:” के मूल्यों को शामिल किया गया है।

*संविधान की मुख्य विशेषताएं

  1. एकसदनात्मक व्यवस्थापिका: संविधान के अनुसार, एकसदनात्मक व्यवस्थापिका होगी, जिसका नाम “हिंदू धर्म संसद” होगा। पूरे देश में 543 धर्म सांसद निर्वाचित होंगे। धर्मसांसद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष और मतदान करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 16 वर्ष निर्धारित की गई है।
  2. राष्ट्राध्यक्ष का चयन: धर्म संसद के सदस्य दो तिहाई बहुमत से राष्ट्राध्यक्ष का चयन करेंगे। राष्ट्राध्यक्ष का चयन गुरुकुलों से होगा और उन्हें धर्मशास्त्र और राजशास्त्र में पारंगत होना आवश्यक होगा।
  3. सैनिक शिक्षा अनिवार्य: हिंदू राष्ट्र में हर नागरिक के लिए सैनिक शिक्षा अनिवार्य होगी। वर्तमान कर प्रणाली को समाप्त कर दिया जाएगा और कृषि को पूर्णत: कर मुक्त कर दिया जाएगा।
  4. हिंदू न्याय व्यवस्था: हिंदू राष्ट्र में हिंदू न्याय व्यवस्था लागू की जाएगी। हिंदू राष्ट्र समर्थकों के दावे के अनुसार “यह संसार की सबसे प्राचीन न्याय व्यवस्था है”। राष्ट्राध्यक्ष के नियंत्रण में मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीश होंगे।
  5. कर्म आधारित वर्ण व्यवस्था: हिंदू राष्ट्र में कर्म आधारित वर्ण व्यवस्था को विधिक रूप दिया जाएगा और जाति व्यवस्था समाप्त कर दी जाएगी। संयुक्त परिवार को बढ़ावा दिया जाएगा।

*धर्मसंसद और जनता की भूमिका
धर्म सांसदों को दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक प्रगति रिपोर्ट सार्वजनिक करनी होगी। यदि क्षेत्र की जनता अपने प्रतिनिधि से असंतुष्ट हो जाए, तो वह न्यूनतम 50 हजार लोगों के हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव धर्म संसद को भेज सकती है। धर्मसंसद जनमत संग्रह कराएगी और जनता को अपना प्रतिनिधि वापस बुलाने का पूर्ण अधिकार होगा।

*राष्ट्राध्यक्ष की भूमिका
राष्ट्राध्यक्ष युद्ध के समय सेना का नेतृत्व करेंगे। उन्हें विषय विशेषज्ञ, शास्त्र ज्ञाता, शूरवीर और शस्त्र चलाने में निपुण व्यक्तियों को ही मंत्री पद पर नियुक्त करना होगा।

*धर्मशास्त्रों की महत्ता
शांभवी पीठाधीश्वर आनंद स्वरूप ने कहा कि भारत के संविधान में अब तक 300 बार संशोधन हो चुका है, लेकिन हमारे धर्मशास्त्रों में अब तक कोई संशोधन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए दुनिया भर के राष्ट्रों से सहयोग की अपील की जाएगी।

हिंदू राष्ट्र संविधान बनाने वालों का कहना है कि “हिंदू राष्ट्र के इस संविधान का उद्देश्य देश को एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है। यह संविधान देश में रहने वाले अन्य धर्मों के अनुयायियों के खिलाफ नहीं है, लेकिन राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ सख्त दंड का प्रावधान किया गया है”

दावा है कि “वसंत पंचमी के अवसर पर इस संविधान के लोकार्पण के साथ ही भारत एक नए युग में प्रवेश करने जा रहा है”

मुजफ्फरपुर देश में नंबर-1: INSPIRE अवार्ड रैंकिंग में रचा इतिहास, 7,403 छात्रों ने भेजे नवाचार आइडिया

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार का मुजफ्फरपुर जिला विज्ञान और रचनात्मकता के क्षेत्र में देशभर में

दिल्ली विश्वविद्यालय ने एमए संस्कृत पाठ्यक्रम से ‘मनुस्मृति’ हटाई, ‘शुक्रनीति’ को किया शामिल

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने स्नातकोत्तर (MA) संस्कृत पाठ्यक्रम के तीसरे सेमेस्टर से

हैदराबाद के दसराम में ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन मानू टीम का जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षा-स्वास्थ्य व न्याय की ओर बड़ा क़दम

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन की मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी टीम ने हाल

पटना में TRE-4 शिक्षक भर्ती पर बवाल: अभ्यर्थियों का सड़क पर हंगामा, लाठीचार्ज और गिरफ्तारियां

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (BPSC TRE-4) को लेकर नाराज़गी

मेवात में दो दिवसीय शैक्षिक सेमिनार सम्पन्न, उलेमा की विरासत पर हुई अहम चर्चा

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मेवात,हरियाणा के फ़िरोज़पुर झिरका में मरकज़ साउतुल हिजाज़ के तत्वावधान में 24–25

उर्दू यूनिवर्सिटी में मदरसा छात्रों के लिए संचार कौशल कार्यक्रम की शुरुआत! शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सहयोग से माणू की पहल

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (माणू) ने आज मदरसों के छात्रों के

पटना में MANUU एलुमनाई मीट : रिश्तों को मज़बूत करने और सहयोग बढ़ाने की दिशा में अहम क़दम

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) के एलुमनाई नेटवर्क को

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिला MANF स्कॉलर्स का प्रतिनिधिमंडल, राहुल ने किरण रिजिजू को पत्र लिख लंबित भुगतान और फ़ेलोशिप बहाली की मांग किया

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल फ़ेलोशिप (MANF) पाने वाले शोधार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने संसद