करावल नगर में एसडीपीआई की विशाल जनसभा: एमआईएम,पीस पार्टी,बैकवर्ड मुस्लिम महासभा और लोक समाज पार्टी ने दिया समर्थन

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क

दिल्ली की करावल नगर विधानसभा में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के प्रत्याशी हाफ़िज़ मोहम्मद हाशिम मलिक के समर्थन में एक ऐतिहासिक जनसभा का आयोजन किया गया। श्रीराम कॉलोनी, रहमान चौक पर आयोजित इस विशाल सभा में हजारों की संख्या में लोग उमड़े और एसडीपीआई के उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया। इस जनसभा में एमआईएम, पीस पार्टी, बैकवर्ड मुस्लिम महासभा और लोक समाज पार्टी सहित कई अन्य संगठनों के नेताओं ने मंच से समर्थन की घोषणा की, जिससे चुनावी समीकरण पूरी तरह बदलते दिख रहे हैं।

*विभिन्न दलों और संगठनों का समर्थन
सभा के दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता सालेहीन, पीस पार्टी के हाफ़िज़ रिज़वान, बैकवर्ड मुस्लिम महासभा के नफीस सलमानी और लोक समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गौरी शंकर शर्मा ने खुलकर हाफ़िज़ मोहम्मद हाशिम को समर्थन देने का ऐलान किया। इन सभी नेताओं ने मंच से कहा कि करावल नगर की जनता को इस बार एक मजबूत और सच्चे जनप्रतिनिधि को चुनना चाहिए, जो उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ सके।

एमआईएम नेता सालेहीन ने कहा, “अब समय आ गया है कि हम अपने वोट की ताकत दिखाएं और उन लोगों को हराएं जो हमारे समुदाय और समाज को कमजोर करना चाहते हैं। एसडीपीआई ही एकमात्र ऐसा विकल्प है जो जनता की सच्ची आवाज़ बन सकती है।”

बैकवर्ड मुस्लिम महासभा के नेता नफीस सलमानी ने कहा, “जो खुद आतंकवादी हैं, वे मुसलमानों को आतंकवादी बताते हैं। सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन आरएसएस है। हमें ऐसे संगठनों से सावधान रहना होगा और एकजुट होकर हाफ़िज़ हाशिम को जिताना होगा।”

लोक समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर शर्मा ने भी एसडीपीआई को समर्थन देते हुए कहा, “यह चुनाव केवल एक प्रत्याशी का नहीं, बल्कि हमारी राजनीतिक और सामाजिक लड़ाई का चुनाव है। हमें ऐसी पार्टी को आगे लाना है जो संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करे।”

*शरफुद्दीन अहमद का बड़ा बयान
सभा को संबोधित करते हुए एसडीपीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट शरफुद्दीन अहमद ने कहा, “यह चुनाव करावल नगर की तक़दीर बदल सकता है। जनता को अपने वोट से उन लोगों को चोट पहुंचानी चाहिए जो साम्प्रदायिकता और नफ़रत फैलाने का काम करते हैं। एसडीपीआई के उम्मीदवार हाफ़िज़ मोहम्मद हाशिम एक ईमानदार और मेहनती व्यक्ति हैं, जो जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं। अगर वे विधायक बनते हैं, तो क्षेत्रीय कमेटी की सहमति से ही हर फंड का उपयोग होगा, और यदि वे हार भी जाते हैं, तो पांच साल तक जनता के बीच रहकर उनकी लड़ाई लड़ेंगे।”

*हाफ़िज़ हाशिम मलिक के वादे
एसडीपीआई प्रत्याशी हाफ़िज़ मोहम्मद हाशिम मलिक ने अपने भाषण में करावल नगर की जनता की समस्याओं को उठाया और उनके समाधान का वादा किया। उन्होंने कहा, “यहां की जनता बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई और बेरोज़गारी जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है। पिछले नेताओं ने सिर्फ़ वादे किए, लेकिन उन पर अमल नहीं किया। लेकिन एसडीपीआई सत्ता में आते ही इन सभी समस्याओं को हल करेगी। मैं वादा करता हूं कि:

-24 घंटे बिजली और साफ पानी की व्यवस्था होगी।
-सरकारी स्कूलों की हालत सुधारी जाएगी और गरीब बच्चों को मुफ़्त शिक्षा दी जाएगी।
-बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और मुफ़्त दवाइयां मिलेंगी।
-युवाओं को रोज़गार के नए अवसर दिए जाएंगे।
-साफ-सफाई, सड़क निर्माण और बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता दी जाएगी।
-हर धर्म और जाति के लोगों को न्याय दिलाया जाएगा और भाईचारा बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।

*सभा में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
इस विशाल जनसभा में एसडीपीआई के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी भाग लिया। इनमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शरफुद्दीन अहमद एडवोकेट, दिल्ली प्रदेश प्रभारी अब्दुल कादिर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आई. ए. खान, ज़िला अध्यक्ष मास्टर महबूब, वूमैन इंडिया मूवमेंट की स्टेट कंवीनर शरमीन, कोषाध्यक्ष शमां, काउंसिल मेंबर मनतशा, राज्य महासचिव शहनूर, पूर्वी दिल्ली सचिव सोनी, उत्तर पूर्वी अध्यक्षा परवीन निशा, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष शाहीन कौसर, उत्तर प्रदेश के कोषाध्यक्ष क़मर आलम मज़ाहिरी, शायर आरिफ़ अंसारी, मोहम्मद ज़फ़र, मुकम्मिल खान, जमालुद्दीन, महबूब अल्वी, शमां परवीन, शाहीन और फ़रजाना सहित कई अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल रहीं।

*जनता से बदलाव लाने की अपील
सभा में मौजूद सभी नेताओं और वक्ताओं ने करावल नगर की जनता से अपील की कि वे इस बार सही निर्णय लें और झूठे वादों और धोखाधड़ी से बचें। उन्होंने कहा कि एसडीपीआई ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक संगठन है जो गरीबों, वंचितों और हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ उठा रहा है।

सभा के अंत में हाफ़िज़ मोहम्मद हाशिम को मंच पर मालाएं पहनाकर समर्थन दिया गया और जनता से एसडीपीआई को जिताने की अपील की गई। अब देखना यह होगा कि इस चुनावी समर में करावल नगर की जनता किसे अपना जनप्रतिनिधि चुनती है।

मुजफ्फरपुर देश में नंबर-1: INSPIRE अवार्ड रैंकिंग में रचा इतिहास, 7,403 छात्रों ने भेजे नवाचार आइडिया

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार का मुजफ्फरपुर जिला विज्ञान और रचनात्मकता के क्षेत्र में देशभर में

दिल्ली विश्वविद्यालय ने एमए संस्कृत पाठ्यक्रम से ‘मनुस्मृति’ हटाई, ‘शुक्रनीति’ को किया शामिल

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने स्नातकोत्तर (MA) संस्कृत पाठ्यक्रम के तीसरे सेमेस्टर से

हैदराबाद के दसराम में ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन मानू टीम का जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षा-स्वास्थ्य व न्याय की ओर बड़ा क़दम

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन की मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी टीम ने हाल

पटना में TRE-4 शिक्षक भर्ती पर बवाल: अभ्यर्थियों का सड़क पर हंगामा, लाठीचार्ज और गिरफ्तारियां

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (BPSC TRE-4) को लेकर नाराज़गी

मेवात में दो दिवसीय शैक्षिक सेमिनार सम्पन्न, उलेमा की विरासत पर हुई अहम चर्चा

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मेवात,हरियाणा के फ़िरोज़पुर झिरका में मरकज़ साउतुल हिजाज़ के तत्वावधान में 24–25

उर्दू यूनिवर्सिटी में मदरसा छात्रों के लिए संचार कौशल कार्यक्रम की शुरुआत! शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सहयोग से माणू की पहल

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (माणू) ने आज मदरसों के छात्रों के

पटना में MANUU एलुमनाई मीट : रिश्तों को मज़बूत करने और सहयोग बढ़ाने की दिशा में अहम क़दम

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) के एलुमनाई नेटवर्क को

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिला MANF स्कॉलर्स का प्रतिनिधिमंडल, राहुल ने किरण रिजिजू को पत्र लिख लंबित भुगतान और फ़ेलोशिप बहाली की मांग किया

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल फ़ेलोशिप (MANF) पाने वाले शोधार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने संसद