हकीम अजमल खान: स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा, शिक्षाविद और यूनानी चिकित्सा के महानायक

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क

हकीम अजमल खान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में से एक थे। वे एक कुशल चिकित्सक, प्रख्यात शिक्षाविद और सामाजिक सुधारक थे। उन्होंने यूनानी चिकित्सा को नया जीवन दिया और भारतीय शिक्षा तथा राजनीति में अमूल्य योगदान दिया। उनका जीवन संघर्ष, समर्पण और सेवा का प्रतीक था।
उनका जन्म 11 फरवरी 1868 को दिल्ली में हुआ। हकीम अजमल ख़ान के परिवार के सभी सदस्य यूनानी हकीम थे उन्हीं की देखरेख में चिकित्सा की पढ़ाई की और एक हकीम के रूप में विख्यात हुए।

हकीम अजमल खान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख नेता थे। 1918 में वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़े और 1921 में कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन के अध्यक्ष बने। वे अकेले ऐसे नेता थे, जो कांग्रेस, मुस्लिम लीग और खिलाफत आंदोलन के अध्यक्ष रहे। यह उनकी अद्वितीय नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है।
उन्होंने खिलाफत आंदोलन और असहयोग आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित होकर उन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आवाज उठाई और स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भाग लिया। उनका मानना था कि भारत की स्वतंत्रता हिंदू-मुस्लिम एकता के बिना संभव नहीं है, इसलिए उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए।

हकीम अजमल खान ने यूनानी चिकित्सा में अहम रोल अदा किया। उन्होने यूनानी चिकित्सा को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विकसित किया। वे केवल एक चिकित्सक नहीं, बल्कि चिकित्सा के सुधारक भी थे। उन्होंने “आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बिया कॉलेज” की स्थापना की, जो आज भी भारत के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में गिना जाता है। इसके अलावा, उन्होंने “हिंदुस्तानी दवाखाना” की स्थापना की, जिससे आम जनता को सस्ती और प्रभावी दवाएं उपलब्ध हो सकीं। उनकी चिकित्सा कुशलता और जनसेवा को देखते हुए उन्हें “मसीहा-ए-हिंद”की उपाधि दी गई।

उनके प्रयासों से यूनानी चिकित्सा को वैश्विक पहचान मिली। उन्होंने पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को आधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान से जोड़ने का कार्य किया, जिससे यह अधिक प्रभावी बन सकी।

वे शिक्षा के महत्व को भी समझते थे और मानते थे कि देश की प्रगति के लिए शिक्षा सबसे आवश्यक है। वे जामिया मिलिया इस्लामियाके संस्थापक सदस्यों में से एक थे। 1920 में उन्होंने इस संस्थान को अलीगढ़ से दिल्ली स्थानांतरित करने में अहम भूमिका निभाई।

उनका उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना नहीं था, बल्कि राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले जागरूक नागरिक तैयार करना था। उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया को आर्थिक संकट से उबारने और इसे एक राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

29 दिसंबर 1927 को हकीम अजमल खान का निधन हो गया, लेकिन उनकी विरासत अमर है। उनकी याद में चिकित्सा के क्षेत्र में कई शोध कार्य किए गए हैं। उनके नाम पर “अजमलिन”और “अजमलन” जैसी दवाओं का नामकरण किया गया।

उनका जीवन यह सिखाता है कि यदि कोई व्यक्ति समर्पण, मेहनत और ईमानदारी से कार्य करे, तो वह समाज और राष्ट्र की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।

मुजफ्फरपुर देश में नंबर-1: INSPIRE अवार्ड रैंकिंग में रचा इतिहास, 7,403 छात्रों ने भेजे नवाचार आइडिया

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार का मुजफ्फरपुर जिला विज्ञान और रचनात्मकता के क्षेत्र में देशभर में

दिल्ली विश्वविद्यालय ने एमए संस्कृत पाठ्यक्रम से ‘मनुस्मृति’ हटाई, ‘शुक्रनीति’ को किया शामिल

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने स्नातकोत्तर (MA) संस्कृत पाठ्यक्रम के तीसरे सेमेस्टर से

हैदराबाद के दसराम में ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन मानू टीम का जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षा-स्वास्थ्य व न्याय की ओर बड़ा क़दम

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन की मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी टीम ने हाल

पटना में TRE-4 शिक्षक भर्ती पर बवाल: अभ्यर्थियों का सड़क पर हंगामा, लाठीचार्ज और गिरफ्तारियां

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (BPSC TRE-4) को लेकर नाराज़गी

मेवात में दो दिवसीय शैक्षिक सेमिनार सम्पन्न, उलेमा की विरासत पर हुई अहम चर्चा

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मेवात,हरियाणा के फ़िरोज़पुर झिरका में मरकज़ साउतुल हिजाज़ के तत्वावधान में 24–25

उर्दू यूनिवर्सिटी में मदरसा छात्रों के लिए संचार कौशल कार्यक्रम की शुरुआत! शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सहयोग से माणू की पहल

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (माणू) ने आज मदरसों के छात्रों के

पटना में MANUU एलुमनाई मीट : रिश्तों को मज़बूत करने और सहयोग बढ़ाने की दिशा में अहम क़दम

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) के एलुमनाई नेटवर्क को

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिला MANF स्कॉलर्स का प्रतिनिधिमंडल, राहुल ने किरण रिजिजू को पत्र लिख लंबित भुगतान और फ़ेलोशिप बहाली की मांग किया

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल फ़ेलोशिप (MANF) पाने वाले शोधार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने संसद