
इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के बापू सभागार में संत रविदास जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य में उनके नेतृत्व में हुए सुधारों का जिक्र करते हुए लालू-राबड़ी सरकार पर तीखा हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा, “साल 2005 से पहले शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। अब लोग कितनी देर तक बाहर घूमते हैं। रात में 10-11 बजे तक लड़का-लड़की सभी लोग आराम से घूमते हैं। यह सब हमलोगों के आने के बाद ही संभव हुआ।”
बीजेपी का नीतीश कुमार को समर्थन
मुख्यमंत्री के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने सहमति जताते हुए कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बड़ा बदलाव आया है। 2005 के पहले अपहरण उद्योग और अपराध चरम पर था। शिल्पी हत्याकांड, डॉक्टरों और स्कूली बच्चों का अपहरण जैसी घटनाएं आम थीं। लेकिन आज लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। लड़के-लड़कियां भी रात 11 बजे तक बिना डर के बाहर घूम सकते हैं।”
विपक्ष का पलटवार
मुख्यमंत्री के इस दावे पर राजद ने पलटवार करते हुए कहा, “नीतीश कुमार सिर्फ पुरानी सरकार की आलोचना कर रहे हैं, लेकिन आज भी बिहार में अपराध और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दे हैं। इन पर उनकी सरकार चुप है।”
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने संत रविदास के विचारों को याद करते हुए समाज के हर वर्ग के विकास का संकल्प दोहराया।