
नालंदा में पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि: ‘बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
पुलवामा आतंकी हमले की छठी बरसी पर नालंदा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बिहारशरीफ के कारगिल चौक स्थित पार्क में आयोजित मुख्य समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शहीदों की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की।
मंत्री श्रवण कुमार ने इस अवसर पर कहा, “शहीद जवानों का बलिदान देश के लिए अनमोल है, और उनका योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता।” उन्होंने आश्वासन दिया कि बिहार सरकार शहीदों के परिवारों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी और उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने भी शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी वीरता और समर्पण देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे देश की एकता और अखंडता के लिए सदैव तत्पर रहें।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी, शिक्षक, और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। सभी ने मोमबत्तियां जलाकर और एक मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला।
इससे पूर्व, हिलसा में भी युवाओं और रंगकर्मियों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां जलाकर और नारे लगाकर अपने सम्मान और आतंकवाद के प्रति विरोध प्रकट किया।
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की स्मृति में आयोजित इन कार्यक्रमों ने एक बार फिर यह साबित किया कि देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा, और उनकी वीरता सदैव प्रेरणा देती रहेगी।