इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार रात दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.के. फैज़ी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया। उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में लिया गया है।
ईडी की टीम ने 28 फरवरी को केरल में फैज़ी के आवास पर छापा मारा था, जहां उनके वित्तीय लेन-देन से जुड़े दस्तावेज़ों की जांच की गई थी। जांच एजेंसी का दावा है कि एसडीपीआई से जुड़े वित्तीय लेन-देन में गड़बड़ियां पाई गई हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
देशभर में सक्रिय है एसडीपीआई
एसडीपीआई भारत के कई राज्यों में सक्रिय राजनीतिक दल है और स्थानीय निकाय चुनावों में इसका प्रभाव देखा गया है। खासतौर पर केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और झारखंड में इसके कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नगर निगम और पंचायत चुनाव जीत चुके हैं। देश के कई नगर निगमों में पार्टी के महापौर (मेयर) और उपमहापौर (डिप्टी मेयर) पद पर भी इसके नेता काबिज हैं।
मुस्लिम और अन्य वंचित समुदायों के मुद्दों पर सबसे सक्रिय पार्टी
एसडीपीआई को देश में मुस्लिम मुद्दों पर सबसे मुखर पार्टी माना जाता है। हाल ही में, वक्फ संपत्तियों को लेकर एसडीपीआई ने देशभर में सैकड़ों विरोध प्रदर्शन और कई बड़े सम्मेलन आयोजित किए हैं। इसके अलावा, पार्टी दलित (SC/ST), सिख और ईसाई समुदायों के मुद्दों पर भी सक्रिय रूप से काम करती रही है।
ईडी की इस कार्रवाई के बाद एसडीपीआई की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।