इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
बिहार की राजनीति में आज बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बीच तीखी बयानबाजी चली। बचौल के हालिया मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विवादित बयान के बाद तेजस्वी यादव ने कड़ा प्रतिकार करते हुए कहा है, “हिम्मत है तो हाथ लगाकर दिखाओ।”
बचौल का विवादित बयान
बचौल ने हाल ही में होली और जुमे के दिन के संयोग पर मुस्लिम समुदाय से घर में रहने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि साल में 52 जुमे होते हैं, जबकि होली साल में एक बार आती है, इसलिए मुस्लिम समुदाय को होली के दिन घर में रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि वे बाहर निकलते हैं, तो रंग लग सकता है। बछौल ने उत्तर प्रदेश के संभल के सीओ अनुज चौधरी के इसी संदर्भ में दिए गए बयान का समर्थन भी किया।
तेजस्वी यादव का प्रतिकार
बचौल के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को धमकाने की कोशिशें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने बचौल को चुनौती देते हुए कहा, “हिम्मत है तो हाथ लगाकर दिखाओ।” तेजस्वी ने बीजेपी नेताओं पर समाज में विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे बयान बिहार की गंगा-जमुनी तहजीब के खिलाफ हैं।
विपक्ष की प्रतिक्रिया
बचौल के बयान पर विपक्षी दलों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। खुद उनके घटक दल जेडीयू के नेताओं ने इसे समाज को बांटने वाला बयान बताया, जबकि कांग्रेस ने बीजेपी पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया। एसडीपीआई और मुस्लिम संगठनों ने बचौल पर कार्रवाई की मांग की है।
बिहार की राजनीति में इस समय सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन गई है। ऐसे में नेताओं को जिम्मेदाराना बयान देने की आवश्यकता है ताकि समाज में शांति और एकता बनी रहे।