इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
नक्सल प्रभावित इलाकों में सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
यह संयुक्त कार्रवाई सीआरपीएफ, एसटीएफ, एसएसबी और जिला पुलिस की टीमों द्वारा अंजाम दी गई। बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन इमामगंज थाना क्षेत्र के गंगटी इलाके में चलाया गया, जहां से तीन नक्सलियों को धर-दबोचा गया।
गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान फिलहाल गुप्त रखी गई है, लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार ये सभी इलाके में लंबे समय से सक्रिय थे और नक्सली गतिविधियों में लिप्त थे। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने कादरीगंज के तिलाठी पहाड़ी इलाके के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए।
गया के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि “यह कार्रवाई नक्सलियों के नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उम्मीद है कि इनके जरिए कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।”
सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई उस वक्त और महत्वपूर्ण हो जाती है जब बिहार के कई जिलों में लोकसभा चुनाव की तैयारियाँ चल रही हैं और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
इमामगंज और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में इस ऑपरेशन के बाद लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस और सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी ऐसे ऑपरेशनों से नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया जा सकेगा।