इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
जैसे ही संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पारित हुआ, बिहार में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (IG), उप महानिरीक्षक (DIG), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) और पुलिस अधीक्षक (SP) को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
विधेयक के विरोध में पटना के गर्दनीबाग में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) सहित कई मुस्लिम संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस धरने में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव और जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर भी शामिल हुए। दोनों नेताओं ने इस विधेयक को मुस्लिम समुदाय के अधिकारों के खिलाफ बताया।पूर्णिया में भी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया द्वारा एक बड़ा कांफ्रेंस हुआ था जिस में हज़ारों लोग सम्मिलित हुए
बिहार विधानसभा में भी इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और इसे असंवैधानिक बताते हुए सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की।
बढ़ते विरोध और संभावित तनाव को देखते हुए राज्य के पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखने, खुफिया तंत्र को सक्रिय करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
राज्य सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और संबंधित संगठनों से संवाद स्थापित कर शांति बनाए रखने की कोशिश कर रही है।