इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना में गंगा नदी के किनारे बने जेपी गंगा पथ के दीघा-दीदारगंज खंड का उद्घाटन किया।
3831 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 20.5 किलोमीटर लंबी इस सड़क के उद्घाटन के साथ ही दीघा से दीदारगंज तक की यात्रा का समय अब मात्र 20 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।
इस परियोजना की आधारशिला समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती पर 11 अक्टूबर 2013 को रखी गई थी।
उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा तथा जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।