इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सूबे की राजनीति में एक बार फिर से सरगर्मी बढ़ गई है। इस बार चर्चा का केंद्र बने हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार, जिनकी राजनीति में एंट्री को लेकर अटकलें जोरों पर हैं। हालांकि शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान निशांत कुमार ने अपनी राजनीति में आने की संभावनाओं को टालते हुए केवल इतना कहा – “चलिए-चलिए।”
जनता से अपील: NDA को फिर से बहुमत दिलाएं
निशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत में बिहार की जनता से बड़ी अपील करते हुए कहा, “मैं बिहार की जनता से अपील करता हूं कि चुनाव होने वाला है तो एनडीए की सरकार बनाएं। अच्छे बहुमत से एनडीए को जीताएं। पिताजी (नीतीश कुमार) सीएम रहें और फिर से विकास का काम जारी रखें।”
यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब बिहार की राजनीति में नए चेहरों की एंट्री और संभावित समीकरणों पर खूब चर्चा हो रही है।
तेजस्वी यादव को लेकर क्या बोले निशांत?
जब पत्रकारों ने निशांत कुमार से पूछा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कभी उनके विरोध में नहीं बोलते, बल्कि उनकी तारीफ करते हैं, तो इस पर निशांत ने हल्की मुस्कान के साथ कहा, “ठीक है, हमारे छोटे भाई हैं। ऐसा कहते हैं, अच्छी बात है।”
वहीं जब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा बताए जाने पर सवाल किया गया, तो निशांत ने कहा, “जनता देखेगी। जनता के बीच में चलते हैं। जनता ही निर्णय लेगी कौन अच्छा है, क्या है।”
राजनीति में एंट्री अभी स्पष्ट नहीं
निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन उन्होंने इस पर फिलहाल कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया है। हालांकि जिस तरह से उन्होंने जनता से एनडीए को जिताने की अपील की है, वह आने वाले चुनाव में उनके किसी न किसी भूमिका की संभावना जरूर दिखा रहा है।
राजनीति में उतरेंगे निशांत या निभाएंगे बैकडोर की भूमिका?यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन उनके बयान से साफ है कि वे अब सियासत के केंद्र में आने को तैयार नजर आ रहे हैं।