इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) और इंडियन मुस्लिम्स फॉर सिविल राइट्स (IMCR) सहित नागरिक अधिकार संगठनों ने वक़्फ़ अधिनियम के खिलाफ चल रहे अपने आंदोलन को अस्थायी रूप से रोकने का ऐलान किया है। यह निर्णय पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना और एकजुटता प्रकट करने के लिए लिया गया है।
AIMPLB की वक़्फ़ सुरक्षा मुहिम के संयोजक डॉ. एसक्यूआर इलियास ने कहा कि इस हमले में लगभग 28 लोगों की मौत और दर्जनों के घायल होने की ख़बर बेहद दुखद और निंदनीय है। इसलिए तीन दिनों के लिए सभी विरोध कार्यक्रमों को रोकने का निर्णय लिया गया है।
साथ ही, 24 अप्रैल को प्रस्तावित “वक़्फ़ भूमि संरक्षण पर सार्वजनिक बैठक” को भी अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। आयोजकों ने कहा कि यह वक्त संवेदनशीलता दिखाने और पीड़ितों के साथ खड़े होने का है।
AIMPLB और IMCR का यह कदम बताता है कि देशहित और मानवता के मुद्दों पर संघर्ष के बीच भी संवेदना सर्वोपरि है। आंदोलन अब तीन दिन बाद दोबारा शुरू किया जाएगा।